उन्नाव.उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में महिला उत्पीड़न की संख्या दिन -प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, वही उन्नाव पुलिस ने नाबालिक लड़की की बलात्कार के प्रयाश सम्बन्धी शिकायत पर कार्यवाही की बजाय उसे थाने से भगा कर अपराध कम होने दावा करने से बाज नहीं आ रही है . उक्त ममाल उन्नाव जनपद के ग्राम तालिब नगर थाना माखी से…
Category: लाइव वीडियो समाचार
CM योगी की गोंडा यात्रा:फरियादियो को पुलिस ने धक्का देकर बाहर का रास्ता दिखाया ,पत्रकार बने रहे बंधक
गोण्डा। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन के अधिकारी पूरे दिन हवा-पानी बांधते रहे। सीएम से मिलने आये फरियादियो को पुलिस ने धक्का देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया।मुख्यालय के पुलिस लाइन के मैदान में मुख्यमन्त्री बनने के बाद पहली बार करीब 2 बजकर 15 मिनट पर सीएम का उड़न खटोला मैदान में उतरा जहाँ पर भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन व…
उन्नाव : लोकमान्य तिलक टर्मिनल के 11 डिब्बे पटरी से उतरे ,रेल विभाग की लापरवाही
उन्नाव : आज उन्नाव में एक बड़ा ट्रेन हादसा होते होते टल गया ,लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए .किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है ,मौके पर डी आर एम् के पहुचने की सूचना मिल रही है . स्थानीय निवासियों व रेल विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि उन्नाव…
गोरखपुर में धू -धू कर जला मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का पुतला
लखनऊ .सहारनपुर में जातीय हिंसा के बाद एका एक चर्चा में आ चुकी भीम सेना को अब देशभर से दलित समाज का समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है.उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ आज दिल्ली में प्रदर्शन हुआ तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह शहर में गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेताओ ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुर्दावाद…
उन्नाव : लखनऊ बांगरमऊ हाईवे पर टूटी पड़ी पुलिया,हादसे का इन्तजार
लखनऊ बांगरमऊ रोड पर आसीवन थाने से पहले कटरा गांव के सामने शारदा नहर बम्बे की पुलिया लगभग करीब 20 दिन से टूटी हुई पड़ी है,जिसके कारण प्रतिदिन अनेको दुर्घटना हो रहे हैं, कल भी इस गड्ढे में एक बाइक सवार गिर गया था जिस से एक महिला और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे . घायल महिला…
गोण्डा : झूठा है सरकार का स्वच्छता सर्वे 17 ,गन्दगी का मिटेगा कलंक
गोण्डा. गोण्डा इतना गन्दा नही है, जैसा स्वच्छता सर्वे 17 में दिखाया गया है. उक्त बाते यहां के आम नागरिकों के गले से नहीं उतर रहा है. नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन कमरूदीन ने सर्वे को एक सिरे से खारिज करते हुए झूठा बताया है ,उन्होंने कहा कि अन्य जनपदों की अपेक्षा गोण्डा काफी साफ़ सुथरा है.उनका मानना है कि…
गोंडा : चोर पकड़ने वाली पुलिस खुद बनी चोर
गोण्डा.चोर को पकड़ने वाली पुलिस खुद ही चोरी का काम करते है.उत्तर प्रदेश पुलिस का ये कारनामा जहा पूरे प्रदेश मे देखने को मिला तो वही गोन्डा जिले की पुलिस भी इस कारनामे मे पीछे नही है .गोन्डा नगर कोतवाली के अन्तर्गत एक पुलिस बूथ और दो पुलिस चौकीयो मे बिजली चोरी का सबूत वीडियो मे साफ देख सकते है…
उन्नाव :केंद्रीय टीम ने छापे मारी कर जांचा मिड डे मील खाने की गुणवत्ता
उन्नाव .उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने समूचे उत्तर प्रदेश में खलबली मचा रखी हैं वही केंद्र की मोदी सरकार भी इसमें चार चांद लगाने का काम कर रही हैं. उन्नाव मे आज अचानक स्कूल में मिलने वाले मिड-डे-मील की जाँच करने के लिए केन्द्रीय टीम उन्नाव आ पहुँची इससे पहले की विद्यालयों के अध्यापक कुछ समझ पाते आनन -फानन में…
कुशीनगर में तेंदुए का आतंक,हमले में वन कर्मी घायल
कुशीनगर में तेंदुए ने अपना आतंक बनाया हुआ है .कुशीनगर जनपद के बसडीला स्थित अमवा बुजुर्ग में अचानक आ पहुचे एक तेंदुए ने दहशत बरपा रखा है . इलाके में तेंदुए की खबर से आस पास के गावं में लोग अनहोनी को लेकर आशंकित है .बताया जाता है कि तेंदुए की सुचना पर पहुचे बन विभाग के एक कर्मचारी को…
उन्नाव : दो शातिर लूटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े ,लूट का माल बरामद
उन्नाव .उन्नाव में लगातार बढ़ रहे अपराधों के बीच आज उन्नाव पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी . जनपद में लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर लूटेरो को सीओ हसनगंज स्वतंत्र कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया. इन दोनों शातिर लुटेरो का आपराधिक इतिहास रहा है. इन दोनों ने उन्नाव के अलावा हरदोई और…