शिकायत न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

शिकायत

शिकायत


न्यूज़ अटैक  का मकसद किसी भी व्यक्ति , संस्थान को ठेस अथवा नुकसान पहुंचाना कत्तई  नहीं है।.हम समाज  के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को उजागर करना चाहते हैं, कुछ उसी तरह जैसे मीडिया संस्थान और मीडियाकर्मी दुनिया भर की अच्छी-बुरी सूचनाओं, गतिविधियों की सूचना पाठकों तक पहुंचाते हैं. न्यूज़ अटैक पोर्टल को बेहतर बनाने के लिए आपके सुझावों की हमें हमेशा जरूरत है. अगर आपकी न्यूज़ अटैक  से किसी तरह की कोई शिकायत है, तो उसे हम तक जरूर पहुंचाएं ताकि हम खुद को दुरुस्त कर अपनी विश्वसनीयता को बरकरार रख सकें.

[email protected] पर ई मेल करके आप सुझाव या शिकायत इस पोर्टल के एडिटर तक सीधे पहुंचा सकते हैं. मेल मिलने के 72 घंटे के अंदर आपसे मेल या फोन के जरिए संपर्क किया जाएगा.