अखिलेश यादव ने किया 357.60 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

अखिलेश यादव ने किया 357.60 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ .मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का विकास रथ शनिवार को रामपुर पंहुचा. जहा पर मुख्यमंत्री ने 200 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संबोधन में कहा कि मैं हमेशा रामपुर के लोगो का आभारी रहूँगा. रामपुर जैसा सम्मान और किसी जिले में नहीं मिलता है. यह देश एकता की पहचान है. केंद्र सरकार के नोट बंदी के फैसले से लोग परेशान हुए है और जो सरकार जनता को परेशान करती है जनता उस सरकार को बदल देती है. हमारे घरों में हम नाई और पंडितों को पैसे देते है. सोचिए जब पंडितों और नाइयों को पैसा चेक और कार्ड से देंगे.समाजवादी सरकार ने राज्य को तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर ले जाने का कार्य किया है. अवस्थापना सुविधाओं और व्यवस्थाओं को बेहतर किया है.आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे देश के सामने एक उदाहरण है. आने वाले समय में स्मार्ट फोन भी दिए जाएंगे, जिनसे सरकार जनता से सीधे जुड़ेगी.

मुख्यमंत्री अखिलेश रामपुर के महात्मा गांधी मैदान में विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण अवसर सम्बोधित करते हुए  357.60 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया. रामपुर को आदर्श शहर बनाए जाने के बाद आदर्श जिला बनाने में भी सरकार पूरा सहयोग करेगी. रामपुर के विकास और वहां के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार हर सम्भव मदद करेगी.

Share This.

Related posts