नईदिल्ली में 3.5 करोंड़ बरामद - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

नईदिल्ली में 3.5 करोंड़ बरामद

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

नईदिल्ली .दिल्ली पुलिस ने खुफिया सूत्रों से  जानकारी मिलने के बाद कुछ लोगों से साढ़े तीन करोड़ के प्रतिबंधित नोट बरामद किए हैं. आरोपी इन नोटों को बदलवाने जा रहे थे. इस काम में बैंक के कुछ कर्मचारी इन लोगों की मदद करने वाले थे. जिनके नामों का खुलासा आरोपियों ने ही किया है.

दिल्ली की नार्थ डिस्ट्रिक्ट पुलिस के स्पेशल स्टाफ को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ लोग करोड़ो रुपये के पुराने नोट लेकर बदलवाने जा रहे हैं. सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपियों को साढ़े तीन करोड़ के प्रतिबंधित नोटों के साथ धरदबोचा.

नकदी के साथ पकड़े गए लोगों ने पूछताछ के दौरान कुछ बैंक कर्मचारियों के नाम भी बताए हैं, जो नोट बदलवाने में उनकी मदद करने वाले थे. मामले में अभी शुरूआती जांच पड़ताल  चल रही है. कौन से बैंक के कर्मचारी इनके मददगार थे और साढ़े तीन करोड़ की नकदी इनके पास कहां से आई ये सभी जांच के बाद सामने आएंगे .

दिल्ली पुलिस ने नकदी बरामद होने की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है. जांच के बाद ही पूरा मामला साफ़ हो पाएगा कि आखिर इतना कैश किसका है. और बदलवाने में कौन से बैंक के कर्मचारी शामिल हैं.

Share This.

Related posts