नवरात्रि 2017: इस बार अश्व पर चढ़कर आएंगी माता शेरावाली - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

नवरात्रि 2017: इस बार अश्व पर चढ़कर आएंगी माता शेरावाली

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ . 28 मार्च से चैत्र नवरात्र शुरू होने जा रहा है, हालांकि कहीं-कहीं इस बात को लेकर मतभेद हैं इसलिए कुछ स्थानों पर हिंदू नववर्ष का आगाज 29 मार्च को माना जा रहा है लेकिन काशी के पंडित जगन्नाथ शास्त्री के मुताबिक 28 मार्च से ही नववर्ष प्रारंभ है और इसलिए इसी दिन मां शैलपुत्री की पूजा से नवरात्र का प्रारंभ होगा.

नवरात्र मंगल के दिन से शुरू हो रहे हैं इसलिए इस बार मां शेरावाली ‘अश्व’ पर सवार होकर भक्तों से मिलने आ रही हैं. ऐसा माना जाता है कि घटस्थापना के दिन के मुताबिक मां की सवारियां बदल जाती हैं इसलिए हर साल माता का वाहन अलग-अलग होता है. इस बार का नवरात्र शनिवार से शुरू हो रहा है इसलिए मां की सवारी ‘घोड़ा’ यानी ‘अश्व’ है और वो ‘मुर्गे’ से प्रस्थान करेंगी.

मान्यता के मुताबिक मां की सवारी दिन के हिसाब से निम्नलिखित होती है-

  • सोमवार को मां की सवारी: हाथी
  • मंगलवार को मां की सवारी: अश्व यानी घोड़ा
  • बुधवार को मां की सवारी: नाव
  • गुरूवार को मां की सवारी: डोली
  • शुक्रवार को मां की सवारी: डोली
  • शनिवार को मां की सवारी: अश्व यानी घोड़ा
  • रविवार को मां की सवारी: हाथी

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts