नाबालिक से रेप के प्रयाश का हत्यारा गिरफ्तार - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

नाबालिक से रेप के प्रयाश का हत्यारा गिरफ्तार

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack





लखनऊ. नाबालिक छात्रा द्वारा रेप का विरोध करने पर उसकी हत्या की गई थी, बुधवार को पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी नगराम के सुफल रावत को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार रेप का आरोपी सिरफिरा किस्म का है. उसने दुराचार का विरोध करने पर छात्रा को बेरहमी से पीटा और फिर उसके मुंह में मिट्टी भरकर हाथ से दबा दिया जिसके कारण दम घुटने से छात्रा की मौत हो गई थी. हत्याकांड में ही नामजद कराए गए आरोपी विक्की को पुलिस ने क्लीनचिट दे दी है परन्तु छात्रा के परिजन पुलिस की इस कार्रवाई से असहमत हैं.
बरिस्थ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने बताया कि हरदोईया, नगराम का सुफल रावत गोसाईंगंज में सेमनापुर गांव निवासी राम खेलावन का रिश्तेदार है. वह एक साल से शंकर के घर पर किराये पर रह रहा था.सर्विलांस की मदद से पुलिस ने सुफल को हिरासत में लिया तो उसने अपना जुर्म कबूल किया.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह वह घर से निकला था जिसे रास्ते में उसे 10 वर्षीय छात्रा दिखी. आरोपी ने उसे उठा लिया और कुछ दूर पर सरसों के खेत में ले जा कर आरोपी ने दुराचार का प्रयास किया तो छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस पर सुफल ने छात्रा को बेरहमी से पीटा और उसके मुंह में खेत की मिट्टी भरकर हाथ से दबा दिया. चंद मिनट तक तड़पने के बाद छात्रा ने दम तोड़ दिया था।
पुलिस गिरफ्त में जब हत्यारोपी से जब पुलिस ने वारदात के बारे में पूछना शुरू किया तो उसने बेहिचक पूरा घटनाक्रम बयां करना शुरू कर दिया. दरिंदे के चेहरे पर जरा सी भी शिकन नहीं दिखी. इस बीच दरोगा जेपी यादव ने आरोपी ने पूछा कि- छात्रा को कैसे उठाया? क्या वहां कोई नहीं था? क्या पीड़िता ने शोर नहीं मचाया? इतना सुनते ही आरोपी ने दरोगा को गोद में उठा लिया। बेशर्म ने कहा कि-ऐसे उठाया था.आरोपी की करतूत से पुलिसकर्मी गुस्से में आ गए और फिर सुफल की पिटाई कर दी .
सनद रहे एक पुताई मजदूर की कक्षा पांच की छात्रा (10) शनिवार सुबह सात बजे शौच के लिए निकली थी. वह तीन घंटे बाद भी घर नहीं लौटी तो मां ने तलाश शुरू कर दिया . ग्रामीणों ने छात्रा का शव अर्धनग्न हालत में गांव के बाहर देखा और परिजनों को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी थी . परिजनों ने सेमनापुर गांव के विक्की पर दुराचार के बाद हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने उसे हिरासत में भी लिया था. पुलिस की जांच में विक्की को निर्दोष पाया गया.



Share This.

Related posts