पडोसी देश नेपाल में आज सुबह भूकंप के झटके - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

पडोसी देश नेपाल में आज सुबह भूकंप के झटके

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

नईदिल्ली . पडोसी देश नेपाल में आज सुबह  भूकंप के झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की इकाई राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार  भूकंप सुबह पांच बजकर पांच मिनट पर 10 किलोमीटर की गहराई में आया.

नेपाल के नेशनल साइज्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि भूकंप का केंद्र काठमांडो से करीब 150 किलोमीटर पूर्व में एवरेस्ट क्षेत्र के निकट सोलुखुम्बु जिले में था. भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई.

भूकंप पीड़ित हिमालयी देश में अप्रैल 2015 में आए भूकंप के बाद से चार से अधिक तीव्रता के 475 झटके महसूस किए है. जानमाल के किसी प्रकार के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. काठमांडो और मध्य एवं पूर्वी नेपाल के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Share This.

Related posts