भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक,उप्र चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक,उप्र चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack




नई दिल्ली. 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा के बाद राजनैतिक दलों में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है.आज भारतीय जनता पार्टी 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू करने जा रही है. बैठक में होने वाले चुनाव की रणनीति और पार्टी के एजेंडे पर चर्चा होगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्ष की मीटिंग की शुरू की है .जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी के एजेंडा को अंतिम रुप दिया गया।

इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है.बैठक में नोट बंदी और कैशलेस सोसाइटी बनाने पर चर्चा हो सकती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बैठक के आखिरी दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे.
जानकारी के मुताबिक कार्यकारिणी में राजनीतिक प्रस्ताव और आर्थिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे.आर्थिक प्रस्ताव में मोदी सरकार द्वारा किए गए जनहित कार्यों का जिक्र होगा तो राजनीतिक प्रस्ताव में सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र भी किया जाएगा.इस बैठक में उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर बेहतर रणनीति भी तैयार किए जाने की संभावना है .

Share This.

Related posts