यूएई ने जब्त की दाऊद की 15,000 करोड़ की संपत्ति - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

यूएई ने जब्त की दाऊद की 15,000 करोड़ की संपत्ति

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack





संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने भारत के मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम की 15,000 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है.

एबीपी न्यूज ने दावा किया है कि यूएई सरकार का यह कदम 1993 के मुंबई धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सरकारी सूत्रों ने दाऊद की 15000 करोड़ रुपये की संपत्ति मंगलवार को जब्त किए जाने की पुष्टि की है.

ज़ी न्यूज ने दावा किया है कि दाऊद की यूएई में कई संपत्तियां हैं, जिनमें होटल और कई कंपनियों में शेयर भी शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दुबई में भी दाऊद की संपत्तियों को सील किया गया है.

योगगुरु पर 5000 महिलाओं से संबंध बनाने का आरोप, 503 करोड़ रुपए मुआवजा

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने यूएई सरकार से दाऊद और उसके सिंडिकेट की संपत्तियां जब्त करने का आग्रह किया था. भारत से दाऊद की दुबई में संपत्तियों की सूची हासिल होने के बाद हाल ही में यूएई सरकार ने जांच शुरू की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले साल यूएई की यात्रा के दौरान यह सूची दुबई सरकार को सौंपी गई थी. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी इस यात्रा के दौरान मोदी के साथ थे.



ad size-336*280

Share This.

Related posts