उत्तर प्रदेश में 1999 लोग डेंगू से प्रभावित -अरूण कुमार सिन्हा - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

उत्तर प्रदेश में 1999 लोग डेंगू से प्रभावित -अरूण कुमार सिन्हा

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अरूण कुमार सिन्हा ने बताया कि राज्य की प्रयोगशालाओं से अब तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 1999 मरीज डेंगू ज्वर से प्रभावित हुए हैं।
श्री सिन्हा बताया कि इस घातक ज्वर से अभी तक केवल 03 व्यक्तियों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा जापानी इंसेफलाईटिस बुखार से 160 रोगियों की ग्रसित होने की जानकारी मिली है। इस बुखार से 25 लोगों की मृत्यु होने की सूचना है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में कालाजार से 72 तथा चिकुनगुनिया से 107 मरीज ग्रसित मिले है । लेकिन इस बीमारी से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि एक्यूट इंसेफलाईटिस सिंड्रोम (ए0ई0एस0) से 1723 लोग प्रभावित हुए है, जबकि इस बीमारी से 262 लोगों की मृत्यु होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
श्री सिन्हा ने बताया कि शासकीय चिकित्सालयों में मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इलाज में किसी भी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए अस्पतालों में चिकित्सीय व्यवस्था चाक-चैबंद रखने के निर्देश समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिए गए हैं।

Share This.

Related posts