जालसाजों का सरगना मंडी सचिव सुभाष सिंह बेख़ौफ़ चला रहा लूट का साम्राज्य ? - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

जालसाजों का सरगना मंडी सचिव सुभाष सिंह बेख़ौफ़ चला रहा लूट का साम्राज्य ?

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

जाँच कार्यवाही से पीड़ितों को अवगत करवाने से कतरा रहा विभाग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी परिषद में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है , अधिकारी मालामाल तो गरीब किसान व व्यापारी बेहाल है। उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी परिषद में मंडी समिति से लगायत मुख्यालय तक भ्रष्टाचार में लीन अधिकारियो की फ़ौज खड़ी है किन्तु शिकायतों के बाद भी शासन स्तर से कार्यवाही न होना मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस की नीति को चुनौती देना ही है। दागियों के विरुद्ध शिकायत के बाद जाँच का हवाला देकर विभाग जाँच के नाम पर त्वरित कार्यवाही की बजाय कछुवा गति से जाँच प्रक्रिया को अम्लीजामा पहनाते हुए दागदारों को लूट के भरपूर मौका प्रदान करते हुए दागियों को बड़ी जिम्मेदारी देने में ही शान समझ रहा है बल्कि जाँच कार्यवाही से पीड़ितों को अवगत न करवाना भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

राजधानी से सटे कानपूर के चकरपुर मंडी में जमे भ्रस्ट्राचार के आरोपी सचिव सुभाष सिंह के विरुद्ध विभागीय एवं पुलिसिया जाँच चलायमान है किन्तु बिभाग द्वारा उपरोक्त मंडी सचिव को और बड़े पैमाने पर लूट हेतु डीडीए कानपूर का भी चार्ज सौप दिया गया है। बताया जाता है की मंडी परिषद् के ईमानदार कर्मचारियों को किनारे कर सिर्फ दागियों को ही मलाई दार पदों पर तैनात कर भ्रस्ट्राचार को खुले आम अंजाम दिया जा रहा है , जिस भ्रस्ट्राचार में मुख्यालय में कार्यरत अधिकारियो की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता।

कानपूर मंडी में हुए भ्रस्ट्राचार में पीड़ितों ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए विभागीय जाँच हेतु शासन को पत्र लिख कार्यवाही की मांग किया था जिस सम्बन्ध में जाँच अयोध्या के डीडीए की सौपी गई थी , जिसकी जाँच रिपोर्ट मुख्यालय को सौपी जा चुकी है किन्तु पीड़ितों को जाँच रिपोर्ट से अवगत करवाने से बंचित किया जा रहा है। जिस सम्बन्ध में पीड़ित दिलीप कुमार एवं राजीव कुमार ने एक पत्र के माध्यम से मंडी निदेशक सहित मुख्यालय में तैनात कई अधिकारियो से मिल कर जाँच रिपोर्ट से अवगत करवाने की अपील भी किया किन्तु मुख्यालय पर तैनात अधिकारी गुमराह करते रहे।

विगत दिनों मंडी निदेशक को सम्बोधित पत्र लिखते हुए पीड़ित राजीव कुमार एवं दिलीप कुमार बताया कि राजीव कुमार पुत्र हेमचन्द प्रार्थी की वर्ष 2017 से बन्द पड़ी फर्म/मेसर्स- रोहित ट्रेडर्स, चकरपुर मंडी समिति थाना सचेंडी कानपुर नगर के द्वारा श्रीमान निदेशक महोदय राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश मे एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र स्वताः उपस्थित होकर मंडी समिति सचिव सुभाष सिंह व मंडी समिति अन्य कर्मचारियों व चकरपुर मंडी समिति सचेंडी दबंग फर्म मालिको के विरुद्ध प्रस्तुत किया गया है। जिसके उपरांत निदेशक महोदय द्वारा उक्त शिकायती प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर विभागीय जाँच, संभागीय कार्यालय उपनिदेशक (प्र०/वि०) सचिव मंडी समिति रायबरेली रोड अयोध्या के द्वारा सम्पन्न की कराए जाना सुनिश्चित किया गया तथा उक्त सम्बन्ध में प्रार्थी को पत्र संख्या 624/2023 के मध्यम से सूचना नोटिस प्राप्त हुई, जिसमें प्रार्थी को उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत करने हेतु अवसर प्रदान किया गया था जिसपर प्रार्थी द्वारा दिनाक 04/09/2023 प्रार्थी श्रीमान जी के कार्यालय मे उपस्थित हुआ तथा प्रकरण से संबन्धित सभी साक्ष्य प्रस्तुत किए गए थे।

उक्त प्रकरण से सम्बंधित मुकदमा अपराध संख्या 078/2023 अन्तर्गत धारा 420, 467,468, 471,506 आई० पी०सी०,66 डी आईटी थाना सचेंडी कानपुर नगर मे पंजीकृत कराया तथा जिसकी विवेचना थाना पनकी, कानपुर नगर से की जा रही है। उक्त प्रकरण के आरोपीयों द्वारा कूटरचित दस्तावेज, फर्जी मोबाइल नंबर, ईमेल आई डी का प्रयोग कर, मंडी समिति सचिव सुभाष सिंह से लॉगिन पासवर्ड प्राप्त कर, सेक्टर प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक मंडी समिति की मिली भगत से करोड़ो रुपए राजस्व मंडी शुल्क का गमन फर्जीवाड़ा, धोखाधडी, घोटाला अभियोग में वांछित सभी दबंग फर्म मालिको के द्वारा किया गया है। जिससे सम्बंधित कई साक्ष्य थाना पनकी जॉच अधिकारी/ विवेचना अधिकारी को प्राप्त भी हुए हैं।

उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में पूर्व सेक्टर प्रभारी मंडी समिति चकरपुर तत्कालीन सचिव औरैया अरुण कुमार सविता व घटना समयानुसार मंडी निरीक्षक संतोष कुमार यादव को मंडी समिति सचिव द्वारा घटना संबंधित कारण बताओ नोटिस दोनों ही कर्मचारियों को जारी किया गया था, जिसपर कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए दोनों ही कर्मचारियों द्वारा घटना की पुष्टि करते हुऐ तत्कालीन मंडी समिति सचिव सुभाष सिंह के संलिप्त होने की भी पुष्टि की गई है।

आई जी आर एस प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट आख्या प्रस्तुत करते हुए अवगत करवाया गया है कि उक्त प्रकरण की जाँच रिपोर्ट / अख्या दिनाक 09/11/2023 को कार्यलय पत्रांक संख्या 1065 के माध्यम से निदेशक महोदय राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश के समक्ष प्रेषित की गई है। प्रार्थी उक्त पत्रांक संख्या 1065 की सत्यापित प्रतिलिपि प्राप्त करना चाहता है। कृपया उक्त कार्यालय पत्रांक संख्या 1065 की सत्यापित प्रतिलिपि उपलब्ध कराने का कष्ट करें एवं उक्त घटना कारित करने वाले मंडी समिति सचिव को स्थानांतरित/सस्पेंड कर, व प्रकरण संलिप्त सभी कर्मचारियो पर विभागीय स्तर से दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराए। जिससे प्रार्थी को सुरक्षा व न्याय मिल सके, व मंडी समिति के अंतर्गत इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।

पीड़ितों द्वारा पत्र दिए जाने के बाद भी जाँच प्रकरण की कार्यवाही से पीड़ितों को बंचित रखा गया है जबकि दोषी मंडी सचिव विभागीय आकाओ की अनुकम्पा से डीडीए जैसे महत्वपूर्व पद का चार्ज हासिल कर भ्रष्ट्राचारी कुकर्मो के साम्राज्य को फैला रहा है।

हाशिए पर खड़े इस समाज की आवाज बनकर उनका साथ देने का न्यूज़ अटैक एक प्रयास है. उम्मीद है आप सभी का सहयोग मिलेगा.
न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack
आपके पास शोषित समाज के उत्पीड़न अथवा किसी विभाग में भ्रस्ट्राचार की जानकारी हो तो व्हाटसअप नं. 9454606598 पर भेजें।
न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack
Share This.

Related posts

Leave a Comment