नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार ने बांधे एक-दूसरे की तारीफ के पुल , शराबबंदी पर भी एक राय - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार ने बांधे एक-दूसरे की तारीफ के पुल , शराबबंदी पर भी एक राय

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack


पटना. गुरु गोबिंद सिंह की 350वीं जयंती पर आयोजित प्रकाश पर्व में भाग लेने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुचे. पटना में प्रधानमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के शराबबंदी पर किये गये प्रयासों की जमकर करते हुए कहा कि समाज परिवर्तन का काम बहुत कठिन होता है, उसे हाथ लगाने का काम भी बहुत साहसपूर्ण होता है,न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack लेकिन नीतीश कुमार ने यह काम किया. उन्होंने आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए साहसपू्र्ण फैसला लिया है.यह किसी आदमी या किसी एक दल का काम नहीं है. इसमें सामाजिक जीवन के सभी लोग व सभी राजनीतिक दल सहयोग करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकाश पर्व के सफल आयोजन के लिए भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की और कहा कि वे स्वयं आयोजन की एक-एक छोटी-छोटी चीजों व तैयारियों को देखते रहे. चंपारण सत्याग्रह के संबंध में प्रस्तावित आयोजन के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज के इस अवसर को शराबबंदी व नशामुक्ति को समर्पित करें, इससे अपना देश नयी ऊंचाइयों पर पहुंचेगा.न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack नीतीश कुमार ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप मोदी द्वारा शराबबंदी के लिए किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे 12 साल तक गुजरात के सीएम रहे और मजबूती से शराबबंदी को उन्होंने लागू रखा. उन्होंने शराबबंदी को लेकर किये गये खुद की पहल को बापू व गुरुगोविंद सिंह जी को श्रद्धांजलि बताया.



Share This.

Related posts