नोट बंदी से पहले भाजपा ने 23 जमीन के सौदे किए - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

नोट बंदी से पहले भाजपा ने 23 जमीन के सौदे किए

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

पटना .जनता दल यू  ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार द्वारा काला या अघोषित धन पर कार्रवाई करने के लिए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों पर लगाई पर पाबंदी के फैसले से पहले भाजपा  ने राज्‍य में पार्टी कार्यालयों के कई जमीनें खरीदीं.जमीन खरीद का समय यह दर्शाता है कि सत्‍तारूढ पार्टी को विमुद्रीकरण के कदम के बारे में सूचना दे दी गई थी, जिससे इस वर्ष अगस्‍त और सितंबर के बीच 23 जमीन सौदे किए गए. नोटबंदी का ऐलान 8 नवंबर को किया गया.

जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्‍ता नीरज कुमार ने कहा कि ‘वे विमुद्रीकरण के बारे में जानते थे, लिहाजा ज्‍यादातर डील अगस्‍त और सितंबर में ही कर ली गईं. भाजपा ने कुछ मामलो में जमीनों के लिए सर्किल रेट या बेस कोस्‍ट से कम भुगतान किया.

Share This.

Related posts