7 अप्रैल को ही रिलीज होगी ‘जग्गा जासूस’ - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

7 अप्रैल को ही रिलीज होगी ‘जग्गा जासूस’

रणबीर-कैटरीना की लंबे वक्त से इंतजार करा रही फिल्म जग्गा जासूस अब 7 अप्रेल को ही रिलीज होगी. पहले इस फिल्म के बारे में खबरें आईं थी कि निर्देशक अनुराग बसु इसके कुछ हिस्सों को फिर से शूट करना चाहते हैं इसलिए इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है.

अनुराग ने ट्वीट करके इन सब खबरों पर पूर्ण विराम लगा दिया. अनुराग के मुताबिक ये एक फैमिली एंटरटेनर है और गर्मियों की छुट्टियों के दौरान ही वो इस फिल्म को रिलीज करना चाहते हैं. अनुराग ने टीम से 7 अप्रेल के लिए तैयार रहने को कहा है.

जग्गा जासूस के साथ रणबीर कपूर फिल्म प्रडयूसर भी बन चुके हैं. कैटरीना से ब्रेकअप के बाद ये फिल्म लंबे वक्त तक अटकी रही थी. इसलिए इनके फैंस की दुआ कि जग्गा जासूस जल्दी से रिलीज हो ताकि वो इन दोनों स्टार्स को एक बार फिर से साथ देख सकें.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts