एटीएम की तरह लाइन कौशल विकास केंद्रों पर नहीं लगती –नीतीश - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

एटीएम की तरह लाइन कौशल विकास केंद्रों पर नहीं लगती –नीतीश

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack




पटना.जनता दल यु के अध्यक्ष एव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने निश्चय यात्रा के छठे चरण में आज नालंदा पहुंचे.वहा आयोजित चेतना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सात निश्चय के कार्यक्रम के तहत बिहार में विकास हो रहा जिसकी तस्बीर पूरे बिहार में दिख रही है.केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एटीएम की तरह लाइन कौशल विकास केंद्रों पर नहीं लगती क्योंकि हम जो भी करते हैं तैयारी के साथ करते है. हमने जो भी किया पहले उसके बारे में योजना तैयार की बाद में मूर्त रूप दिया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में महिलाओं को पचास प्रतिशत का आरक्षण दिया गया. जिसका असर दिखने लगा है और आज हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. महिलाएं घर के साथ ही अपने गांव और पंचायत के लिए भी काम कर रही हैं. लड़कियां आज साइकिल पर ड्रेस पहनकर मुस्कुराती हुई स्कूल जाती हैं. आज सूबे में लोगों की मानसिकता बदली है. शिक्षा के बिना कोई आगे नहीं बढ़ सकता. प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा के मामले में बच्चों के स्कूल जाने की संख्या में आज वृद्धि हुई है. साथ ही जो बच्चे आगे पढ़ना चाहते हैं, उनकी पढ़ाई में पैसा कहीं रुकावट नहीं डालेगा. उनके लिए स्टूडेंट कार्ड योजना शुरू की गयी है.


Share This.

Related posts