नक्सल क्षेत्र नौगढ़ में रेप का मामला दर्ज - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

नक्सल क्षेत्र नौगढ़ में रेप का मामला दर्ज

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

नौगढ़(चंदौली ) स्थानीय पुलिस ने ग्राम पंचायत बोझ के सोनाइत गांव की एक महिला के तहरीर पर गांव के ही एक व्यक्ति के ऊपर रेप का मुदकमा पंजीकृत किया हैं.

पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर युवक की तलाश में कई जगह छापेमारी की लेकिन उक्त युवक पुलिस पकड़ से दूर रहा .बताया जाता है कि उक्त गांव की पीड़िता ने स्थानीय थाने पर आकर आप बीती बतायी. उसके तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर व्यक्ति की तलाश जारी कर दी.

Share This.

Related posts