अखिलेश ने महिलाओं को साड़ी देने का वादा नहीं निभाया -भूपेंद्र यादव - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

अखिलेश ने महिलाओं को साड़ी देने का वादा नहीं निभाया -भूपेंद्र यादव

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी लैपटॉप वितरण और कन्या विद्याधन योजना के लाभार्थियों के नाम क्या गिनाए, भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को उन्हें इसी मसले पर अपने आज का सवाल के तहत घेरने का प्रयास किया.

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव मुख्यमंत्री से पूछा कि वह बताएं कि प्रदेश में कितनी महिलाओं को साड़ियां दी गई हैं? समाजवादी पार्टी ने वादा किया था कि बीपीएल कार्डधारक महिलाओं को दो साड़ियां व वृद्धजनों को एक-एक कंबल दिया जाएगा. साथ ही सपा का वादा था कि सरकार की ओर से ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को खास जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और सरकार इसके लिए प्रदेश योजना आयोग की मदद से वृहद व त्वरित योजना बनाएगी.

महामंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि प्रदेश में कितनी महिलाओं को साड़ियां दी गईं? कितने वृद्धजनों को कंबल दिए गए? आजकल तो मुख्यमंत्री लाभार्थियों के नाम तक गिना रहे हैं, यहां उन्हें संख्या ही बता देनी चाहिए.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts