अब बैंक में जमा करे 5000 से ज्यादा,नहीं होगी पूछताछ - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

अब बैंक में जमा करे 5000 से ज्यादा,नहीं होगी पूछताछ

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

नईदिल्ली .रिजर्व बैंक ने कहा कि 5000 से ज्यादा पुराने नोट जमा करने पर कस्टमर्स से बैंक अधिकारी पूछताछ नहीं करेंगे किन्तु उन कस्टमर्स का केवाईसी पूरी होनी चाहिए .सनद रहे कि 19 दिसंबर को रिजर्व बैंक ने कहा था कि 5000 से ज्यादा के पुराने नोट जमा करने पर कस्टमर्स से दो बैंक अधिकारी सवाल पूछेंगे कि अब तक रकम क्यों नहीं जमा की? जवाब से संतुष्ट होने पर कस्टमर रकम जमा कर पाएगा. लेकिन, 2 दिन के भीतर ही RBI ने इस फैसले पर यू-टर्न ले लिया है.
नए सुचना में भी केवाईसी पूरे करने की शर्त है. सोमवार को सरकार ने कहा था कि पांच हजार से ज्यादा के पुराने नोट 30 दिसंबर तक जमा कराने पर सवाल पूछे जाएंगे. ये भी पूछा जाएगा कि अब तक ये नोट क्यों जमा करवाए गये.



Share This.

Related posts