अयोध्या और मथुरा-वृंदावन को मिला नगर निगम का दर्जा - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

अयोध्या और मथुरा-वृंदावन को मिला नगर निगम का दर्जा

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ .उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के प्रमुख धार्मिक शहरों मथुरा-वृंदावन और फैजाबाद अयोध्या के विकास के लिए नगर पालिका को अब नगर निगम का दर्जा दे दिया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा ने कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी मीडिया को दी.

कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार ने दो नए नगर निगम स्थापित करने का फैसला किया है. पहला नगर निगम अयोध्या में होगा, जिसमें फैजाबाद भी शामिल होगा. दूसरा नगर निगम मथुरा-वृंदावन के नाम से होगा.




इसके अतिरिक्त सरकार ने रेहड़ी वालों के लिए भी नगर पथ विक्रय समिति का गठन करने का फैसला किया है. यह समिति ही अब शहर में रेहड़ी लगाने वालों के लिए मानक तय कर लाइसेंस जारी करेगी.

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने सहारनपुर में पिछले दो दिनों में हुई हिंसा को लेकर कहा कि कानून अपना काम करेगा , किसी को बक्शा नहीं जाएगा. उपद्रव करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. सरकार कानून व्यवस्था को लेकर लगातार नजर बनाए हुए है. कुछ कमियां हैं, जिन्हें जल्दी ही दूर कर लिया जाएगा.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts