आज से चुनावी आगाज की शुरुवात - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

आज से चुनावी आगाज की शुरुवात

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack




लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आज से विधिवत विधानसभा का चुनाव का आगाज नामांकन के साथ प्रारंभ हो जायेगा . प्रथम चरण चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. यह नामांकर प्रक्रिया 24 जनवरी तक चलेगी 25 जनवरी को पत्रों की जांच और 27 जनवरी को नाम वापसी हो सकेगी. उत्तर प्रदेश के इस प्रथम चरण के चुनाव में ११ फरवरी को मतदान होने के बाद प्रत्यशियो के भाग्य ईबीम म कैद हो जाएगा .
प्रथम चरण के इस चुनावी प्रक्रिया में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के 73 सीटें के लिए सुरक्षा के होंगे कड़े – इंतजाम किए जा रहे है.
प्रथम चरण (15 जिले- 73 सीटें)
शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज.
क्याज हैं इन जिलों के मुख्यक मुद्दे?
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में साल 2013 में हुए सांप्रदायिक दंगों ने राजनीति ही बदल दी थी . इसके बाद से ही आसपास के क्षेत्रों में आज भी छोटी-मोटी सांप्रदायिक घटनाएं होती रहती हैं.
आगरा, फिरोजाबाद, एटा, और कासगंज यादव बाहुल्य क्षेत्र है. पिछले चुनावों में इसका लाभ सपा को मिलता रहा है.
देखे विधान सभा में चुनाव 2012 की दलीय स्थिति?
सपा-24,बसपा -24,भाजपा -10,कांग्रेस-05,रास्ट्रीय लोकदल -08,अन्यह-02



Share This.

Related posts