आनर किलिंग में उ.प्र.एव गुजरात सबसे ऊपर - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

आनर किलिंग में उ.प्र.एव गुजरात सबसे ऊपर

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

दिल्ली।एनसीआरबी के ताजा आकड़ो पर नजर डालें तो देश में सबसे ज्यादा आनर किलिंग सीएम अखिलेश यादव के सूबे में होती है। सोचनीय तो ये है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी जिस राज्य में पैदा हुए  उस राज्य का उत्तर प्रदेश के बाद आनर किलिंग के मामले में दूसरा नंबर आता है।  गुजरात में आनर  किलिंग की संख्या कम नहीं है। आकड़ो के अनुसार देश में पिछले साल आनर किलिंग को लेकर अधिक मर्डर हुए हैं।यूपी और गुजरात सबसे ऊपर आनर किलिंग की बात यूपी से शुरू करें तो पिछले साल इस राज्य में सबसे ज्यादा 131 केस सामने आए। जानकारों की मानें तो कुल केसों में 80 फीसदी केस वेस्ट यूपी के शहरों के हैं। क्योंकि खाप पंचायतें और  इज्जत की खातिर मर्डर करने का ट्रेंड यहीं के शहरो  में सबसे ज्यादा देखने को मिला है। बाकी मामले यूपी के अन्य क्षेत्रों के हैं।

http://newsattack.in/?p=413

वहीं बात गुजरात की करें तो यूपी के बाद आनर किलिंग में वह दूसरे नंबर पर है। यहां पर पिछले साल 21 मामले सामने आए थे। उसके बाद नंबर एमपी का है जहां 14 मामले सामने आए थे। वहीं पंजाब की बात करें तो वहां पर 8 मामले संज्ञान में आए। अगर देश की बात करें तो  सिर्फ 192 केस ही संज्ञान में आए।वेस्ट यूपी में ज्यादा है |आंकड़ों पर नजर डालें तो वेस्ट यूपी में आनर किलिंग का जो आंकड़ा रहता है वो बाकी राज्यों  से कहीं अधिक है। यूपी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आनर  किलिंग होने  की वजह वेस्ट यूपी की खाप पंचायतें हैं। जिनके फैसलो  को  ना मानने पर इस तरह की घटनाओ  का अंजाम दिया जाता है। अगर आनर  किलिंग को रोकना है तो  इन खाप पंचायतो को  खत्म करना होगा । वर्ना इस तरह की घटनाएं बढ़ती ही जाएंगी।

Share This.

Related posts