उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में घटिया दवाए - स्वास्थ्य मंत्री - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में घटिया दवाए – स्वास्थ्य मंत्री

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack





लखनऊ .प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री शिवाकांत ओझा ने प्रदेश के सरकारी अस्प तालों में घटिया दवाओ की आपूर्ति को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया है कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में नकली और स्तकरहीन दवा की सप्लाएई हो रही है. उन्होंदने कहा कि प्रदेश की जनता के स्वातस्य्तकर से खिलवाड़ किया जा रहा है.स्वास्थ्य मंत्री का दावा है कि जल्दन ही सरकारी अस्पतालों में बड़ी और नामी-गिरामी दवा कंपनियों की दवा सप्लावई करने की व्य वस्थाम की जा रही है जिससे जनता को फर्जी दवाई से बचाया जा सके.
उक्त खुलासा स्वास्थ्य मंत्री शिवाकांत ओझा ने इलाहाबाद के संगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित आशा संगिनियों के साईकिल वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि जल्द ही गंभीर रूप से बीमार लोगों के बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस की सुविधा देने की तैयारी भी प्रदेश सरकार कर रही है. एयर एम्बुलेंस सुविधा फ्री होगी. प्रदेश सरकर शीघ्र ही 115 मोबाइल वैन और डॉक्टर ऑन कॉल सुविधा की भी शुरुआत करेगी.



Share This.

Related posts