उन्नाव : जन औषधि केंद्र द्वारा गरीबों को मिलेंगी सस्ती दवाएं - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

उन्नाव : जन औषधि केंद्र द्वारा गरीबों को मिलेंगी सस्ती दवाएं

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

बीघापुर,उन्नाव. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गरीबों तक सस्ती से सस्ती दवा पहुंचा कर इनके जीवन की रक्षा करना है.जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना को चला कर देश भर में सस्ती दवाओं की उपलब्धता के लिए जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं.

शहीद की मां का चेक लेने से इंकार, पैर पर गिरे योगी के मंत्री

जिनमें मरीजों के लिए 600 प्रकार की जीवन रक्षक दवाएं बाजार से बहुत बहुत कम मूल्य पर उपलब्ध कराई गई हैं.रविवार को बीघापुर में भी ब्लाक स्तरीय प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र को जनता के लिए भारतीय स्टेट बैंक के बगल में पटेल भवन में खोल दिया गया.

आजमगढ़ : घूस लेते हुए मंडी इंस्पेक्टर रंगे हाथ गिरफ्तार




इस केंद्र के संचालक अतुल विक्रम पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री की इस योजना से हर गरीब तक सस्ती दवाइयां पहुंचेंगी, गरीबों को अब महंगी दवाइयों के कारण जान नहीं गंवानी पड़ेगी.केंद्र के उद्घाटन अवसर पर बृज कुमार अवस्थी,सोहन लाल द्विवेदी,लल्लन सिंह,राज कुमार चौधरी पूर्व प्रमुख,मेड़ी लाल वर्मा,जितेंद्र कुमार,महेन्द्र कुमार,प्रकाश सिंह एडवोकेट, राम आसरे एडवोकेट,राम बाबू सिंह महामंत्री शिक्षक संघ,बंश बहादुर सिंह,राज किशोर गुप्ता,गंगा प्रसाद पटेल, जय करन, सूर्य पाल सिंह,मनोज सरल सहित अन्य लोग रहे.

रिपोर्ट –डॉ.मान सिंह

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts