उन्नाव : परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों की आयोजित हुई कार्यशाला - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

उन्नाव : परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों की आयोजित हुई कार्यशाला

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

बीघापुर,उन्नाव।एस.सी.ई.आर.टी – स्टर एजुकेशन के तत्त्वाधान में मंगलवार को उ.प्रा.वि.मलयपुर,सुमेरपुर में कक्षाकक्ष दिनचर्या में समझ की जांच ” विषयक कार्यशाला का आयोजन एजुकेशन लीडर आशीष कुमार दीक्षित के नेतृत्व में हुआ ।जिसमें न्याय पंचायत जगतपुर के परिषदीय विद्यालयों के विभिन्न शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यशाला के अन्तर्गत शिक्षकों में कार्यकुशलता के विकास हेतु कक्षाकक्ष दिनचर्या में समझ की जांच को लेकर विचार विमर्श,प्रस्तुतियां,अभिलेखीकरण,एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें लर्निंग इम्प्रूवमेंट साइकिल एवं समझ की जांच हेतु विभिन्न शैक्षिक नवाचारों पर समझ विकसित की गयी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टर एजुकेशन के पदाधिकारी नीलांजन मंडल एवं विशाल ने कार्यशाला में शिक्षकों के प्रदर्शन को सराहा एवं उन्हें ऊर्जित एवं क्रियाशील रहने की अपील किया।


उ.प्रा.वि.मलयपुर के प्रधान शिक्षक अजीत सिंह ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर अरुण अवस्थी एवं न्याय पंचायत समन्वयक बसंत मिश्रा ने दूरभाष पर शुभकामनाएं दीं।आयोजित कार्यशाला में प्रमुख रुप से श्री छोटे लाल.(प्र.शि.), उषा देवी (स.शि.),आरती यादव (स.शि.)प्रा.वि.मलयपुर, अजीत सिंह (प्र.शि.), मुकेश सचान(स.शि.)उ.प्रा.वि.मलयपुर, निशा तोमर(प्र.शि.), मेनका सविता(स.शि.)प्रा.वि.नरायनपुर,कली यादव(स.शि.)उ.प्रा.वि.नरायनपुर, रेनू सिंह (स.शि.), सुनील कुमार (स.शि.) प्रा.वि.ब्रह्मा खेड़ा, गया प्रसाद (स.शि.)प्रा.वि.जगतपुर, राजेश कुमार(स.शि.), राजीव सचान (स.शि.)उ.प्रा.वि.टण्डसपुर, पंकज शुक्ला (स.शि.), पुष्पा गुप्ता (स.शि.)प्रा.वि.रामनेर, आशा बाजपेयी(प्र.शि), रीता (स.शि.) प्रा.वि.मुहम्मदपुर आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम सफल बनाया।

रिपोर्ट: डॉ.मान सिंह

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)



loading…

Share This.

Related posts