उन्नाव : बिजली कनेक्शन के लिए उपभोक्ता परेशान,नहीं है पुरसाहाल - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

उन्नाव : बिजली कनेक्शन के लिए उपभोक्ता परेशान,नहीं है पुरसाहाल

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

बीघापुर,उन्नाव. प्रदेश सरकार जहाँ एक ओर 24 घण्टा बिजली देने के लिए बिजली बिल के बकायेदारों से निवेदन कर रही है कि बकाया बिल सभी जमा कर दें जिससे सुचारू रूप से सभी को बजली दी जा सके.

वहीँ बिजली चोरी रोकने के लिए नए बिजली थाने बनाने की सरकार तैयारी कर रही है तथा बीपीएल लोगों के लिए मुफ़्त कनेक्शन देने का भी वादा कर रही है,किंतु क्षेत्र में पैसे देकर भी क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्रों पर कनेक्शन लेने के लिए कोई कार्यालय नहीं है और न ही कोई इसकी जानकारी ही देने वाला है कि घरेलू कनेक्शन कहाँ से कैसे होंगे.





क्षेत्र में हो रही बिजली चोरी का एक बड़ा कारण यह भी हो सकता है. संविदा पर कार्यरत लाइनमैन क्षेत्र में लोगों से कनेक्शन कराने के नाम पर पैसे भी ले लेते हैं .किसी किसी का तो कनेक्शन करा देते हैं उसे रशीद भी दे देते हैं,लेकिन बहुतों से ठगी कर के चूना भी लगा देते हैं. वहीँ जब इस बाबत जानकारी जेई से करनी चाही गयी तो उनका फोन बन्द मिला.





रिपोर्ट: डॉ.मान सिंहन्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts