उन्नाव : सफाई को मोहताज आदर्श ग्राम सभा ओसियां - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

उन्नाव : सफाई को मोहताज आदर्श ग्राम सभा ओसियां

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

बीघापुर,उन्नाव। विकासखण्ड की आदर्ष ग्राम सभा ओसियां में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखाकर सफाई कर्मचारी चिढ़ा रहे हैं ।जाम पड़ी नालियां, विद्यालय के पास जमा कूड़ा बीमारी को आमंत्रण दे रहा है फिर भी महिनों से सफाई नहीं हुई।

बिना इंटरनेट पेट्रोल चोरी हो सकता है तो EVM से छेड़छाड़ क्यों नहीं: अखिलेश

वहीं ग्रामीणों ने बताया की लगभग आठ महीने पहले नाली की ऊपर -ऊपर सफाई हुई थी तब से अभी तक कोई सफाई करने नहीं आया। दो दिन पहले दो लोग आये थे सुबह और नाली की ऊपर ऊपर सफाई करके चले गये ऊपर का कचरा तो साफ हो गया लेकिन जाम पानी टस से मस नही हुआ नाली की गहराई लगभग ३ फीट है विद्यालय के पास भी साफ – सफाई देखने को नही मिली ऐसे में सवाल ये भी है कि क्या जिम्मेदार खामोश हैं।

उन्नाव : चोरी की मनगढ़ंत कहानी गढ़ पुलिस को परेशान करने की साजिस

गौरतलब यह है कि सफाई कर्मचारी को अधिकांश लोगों ने देखा ही नहीं पूछने पर पता चला कि सफाईकर्मचारी आता ही नही इसी तरह साल छह महिने में दिहाड़ी मजदूरांे को भेज कर 1 दिन सफाई करा देता है गाँव में दो सफाई कर्मचारी हैं मन्जुल कुमार , अन्जुल रावत पर आदर्श गाँव ओसियाँ में सफाई देखने को नही मिलती।

रिपोर्ट -डॉ.मान सिंह

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts