उन्नाव :सुगंध फसलो के उत्पादन हेतु नाबार्ड की किसान गोष्ठी - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

उन्नाव :सुगंध फसलो के उत्पादन हेतु नाबार्ड की किसान गोष्ठी

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

उन्नाव के ब्लॉक सिकंदरपुर सरोशी के पण्डितखेड़ा गांव में किसानों के बीच नाबार्ड ( राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ) एवं सहयोगी संस्था नॉट्स के माध्यम से द्विस्तरीय सुगंध फसलो के उत्पादन हेतु नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक डॉ• आशुतोष एवं कृषि वैज्ञानिक डॉ• सतीश सूबेदार के द्वारा कार्यक्रम की शुरुवात की गयी .

बलरामपुर : वकीलो ने विधि आयोग के चेयरमैन का पुतला फूक किया प्रदर्शन

किसानों को जैविक खाद एवं जैविक अमृतपानी बनाने की विधि को सिखाया गया जिससे किसान उत्साहित दिखे और इन औषधि पौधों की खेती कर अपने आय को दुगना कर सकेंगे ,इस मौके पर सहयोगी संस्था नॉट्स के सीईओ श्री सौरभ गुप्ता एवं कार्यक्रम प्रबंधक अरुणेंद्र वर्मा समन्वयक हिमांशु सिंह, उज्ज्वल चौधरी एवं सभी ग्रामीण उपस्थित रहे.

रिपोर्ट-योगेंद्र गौतम

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts