उप्र : बिना सुरक्षा मुहैया कराए 24 घंटे बिजली असंभव - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

उप्र : बिना सुरक्षा मुहैया कराए 24 घंटे बिजली असंभव

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ने कहा है कि अगर सरकार ने पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई तो राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 24 घंटे लगातार बिजली देने के संकल्प में बाधा पड़ सकती है. उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के अध्यक्ष जी.के.मिश्र और महासचिव राजीव सिंह ने कहा है कि सूबे में इंजीनियरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. आये दिन उनके साथ मारपीट की घटनाएँ हो रही हैं. ऐसे में बगैर सुरक्षा के 24 घंटे बिजली उपलब्ध करा पाना संभव नहीं है. संघ ने कहा है कि इंजीनियरों को गनर उपलब्ध कराये जाएँ.

संघ के महासचिव राजीव सिंह ने बताया कि पिछले दिनों गोला (खीरी), पीलीभीत, पुवांयां (शाहजहांपुर), फतेहपुर, मुरादाबाद और चित्रकूट में बिजली चोरी पकड़ने या ब्रेक डाउन के समय बिजली अभियंताओं पर जानलेवा हमले किये गए. इन सभी मामलों में काफी मुश्किल से एफआईआर तो दर्ज हो गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई. इसी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. संघ का कहना है कि आये दिन होने वाले हमलों और मारपीट की वजह से बिजली कर्मचारियों में डर का माहौल है. इस डर को दूर किये बगैर मुख्यमंत्री के 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के संकल्प को पूरा नहीं किया जा सकता.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts