एमपी में पकड़ा गया ईवीएम घोटाला, कोई भी बटन दबाने पर निकले कमल के पर्चे - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

एमपी में पकड़ा गया ईवीएम घोटाला, कोई भी बटन दबाने पर निकले कमल के पर्चे

दिल्ली.मध्य प्रदेश में ईवीएम घोटाला सरेआम कैमरे पर पकड़ा गया. एमपी की मुख्य चुनाव आयुक्त सेलिना सिंह के सामने ईवीएम के किसी भी बटन को दबाने पर सिर्फ और सिर्फ बीजेपी के पर्चे निकले. जिसके बाद हंगामा हो गया,लेकिन हद तो तब हो गई जब मुख्य चुनाव आयुक्त सेलिना सिंह ने खबर दिखाए जाने पर पत्रकारों को जेल में डाल देने की धमकी दी.

दरअसल मध्यप्रदेश में 31 मार्च 2017 को मुख्य निवार्चन अधिकारी सेलिना सिंह के सामने ही आज ईवीएम का फ्रॉड सामने आ गया. बटन दबाया गया कहीं का लेकिन पर्ची निकली कमल निशान वाली. दरअसल भिंड में अटेरा विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव होने हैं. जिसमें पर्ची वाली ईवीएम का इस्तेमाल होना है. पत्रकारों को पर्ची वाली ईवीएम का कामकाज दिखाने समझाने के लिए बुलाया गया था.

भिंड पहुँची सेलिना सिंह ने प्रदर्शन के लिए बटन दबाया चार नंबर का लेकिन पर्ची निकली दो नंबर की।.यह कमल निशान वाली थी. यानी यह गड़बड़ी तो सामने आ गई कि मशीन ठीक से काम नहीं कर रही है. पत्रकार हँसने लगे. इस पर सेलिना सिंह ने धमकी दी कि अगर यह ख़बर दिखाई तो जेल भेज दिया जाएगा वहीं ये वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो चुकी है.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts