ओवैसी और अजीत के नए गठबंधन की तैयारी - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

ओवैसी और अजीत के नए गठबंधन की तैयारी

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन से किनारा करने वाली आरएलडी अब नए गठबंधन की राह तलाश रही है। सूत्रों की माने तो गठबंधन को लेकर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन  ओवैसी और आरएलडी अध्यक्ष अजित सिंह के बीच बातचीत चल रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो दोनों पार्टियां यूपी चुनाव में एकसाथ लड़ेगी।

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

इससे पहले कांग्रेस. सपा और आरएलडी के महागठबंधन की बातचीत चल रही थी। लेकिन आरएलडी नेता रविंद्र पटेल ने साफ़ किया कि अजित सिंह कांग्रेस और सपा के गठबंधन में शामिल नहीं होंगे। महागठबंधन में आरएलडी के हटने की वजह ये बताई जा रही है कि सपा और कांग्रेस द्वारा आरएलडी को 20 सीटें दी जा रही थीं लेकिन अजित सिंह 30 सीटों की मांग पर अड़े थे।

सूत्रों ने बताया कि कल लखनऊ में आरएलडी का एक सम्मेलन होने वाला है। इस सम्मेलन में आरएलडी के सभी जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों को बुलाया गया है। कल ही लखनऊ में ओवैसी आ रहे हैं। संभव है कि दोनों नेता गठबंधन को लेकर बातचीत करेंगे और अगले कुछ दिनों में इसका ऐलान भी किया जा सकता है।

Share This.

Related posts