काला कुबेर : उप्र के इंजीनियर के पास मिली 600 करोड़ की संपत्ति - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

काला कुबेर : उप्र के इंजीनियर के पास मिली 600 करोड़ की संपत्ति

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ.उत्तर प्रदेश के राजकीय निर्माण निगम के एडिश्नल जनरल मैनेजर शिव आश्रय शर्मा के पास इनकम टैक्स के छापे में छह सौ करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है. उनके पास देहरादून में सौ करोड़ का एक फार्म हाउस, रेंजरोवर, ऑडी, मर्सीडीज, बीएमडब्लू जैसी 15 लग्जरी गाडियां भी मिली हैं.

योगी के मंत्री का बोल : लूले-लंगड़े लोगों को संविदा पर रखा है, ये क्या सफाई कर पायेगा

इनकम टैक्स के छापे में ये भी यह भी पता चला है कि कानपुर, दिल्ली, नोएडा में शिव आश्रय शर्मा के कई बंगले हैं. इसके अलावा देहरादून में एक फैक्ट्री भी है. छापेमारी के बाद आरोपों के घेरे में आए राजकीय निर्माण निगम के एडिश्नल जनरल मैनेजर का पक्ष अभी सामने नहीं आया है.कल दिन भर उनके यहां इनकम टैक्स की छापेमारी चलती रही. इस मामले में अभी और खुलासा होने की संभावना हैं.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts