केजरीवाल सहित आप नेताओं के खिलाफ CBI में केश दायर - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

केजरीवाल सहित आप नेताओं के खिलाफ CBI में केश दायर

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

नईदिल्ली .आम आदमी पार्टी से निलंबित नेता कपिल मिश्रा आज सीबीआई कार्यालय पहुचकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और अन्य पार्टी नेताओं के खिलाफ केस दायर किया.इस दौरान कपिल मिश्रा के पास तीन सीलबंद लिफाफे थे, जिन्हें वह सबूत बता रहे रहे थे.उन्होंने आप के वरिष्ठ नेताओं पर चंदे का अवैध इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए आप नेताओ के विदेश यात्राओं पर सवाल खड़ा किया हैं.


निलंबित नेता कपिल मिश्रा ने पत्रकारों से कहा कि मैं तीन शिकायतें दर्ज कराऊंगा. पहली भ्रष्टाचार में शामिल होने के लिए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ, दूसरी अवैध भूमि सौदे के लिए सत्येंद्र जैन के खिलाफ और तीसरी पांच आप नेताओं के खिलाफ, जिन्होंने चंदे का दुरुपयोग कर विदेश यात्राएं किया .


निलंबित नेता कपिल मिश्रा कहा कि आप नेताओ ने अपनी विदेश यात्राओं के विवरण का खुलासा नहीं किया तो मैं भूख हड़ताल पर बैठूंगा. राघव चड्ढा, आशीष खेतान, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन और दुर्गेश पाठक सभी विदेश यात्राओं पर चले गए, जिसका विवरण दिया जाना चाहिए. संजय सिंह ने रूस में कुछ अवैध सौदे भी किए हैं.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts