गठबंधन के खिलाफ मुलायम,सपा के पक्ष में प्रचार से तौबा - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

गठबंधन के खिलाफ मुलायम,सपा के पक्ष में प्रचार से तौबा

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ. सपा-कांग्रेस गठबंधन को लेकर कयासों की बादल अभी साफ़ ही हुए थे कि मुलायम सिंह यादव ने गठबंधन को लेकर नाराजगी प्रकट कर दी है. उन्होंने एक समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि सपा अकेले चुनाव लड़कर जीत दर्ज करने में सक्षम है, ऐसे में कांग्रेस से गठबंधन की कोई जरूरत नहीं थी. मैं कहीं भी चुनाव प्रचार के लिए जाने वाला नहीं हूं. मुलायम सिंह यादव ने स्पष्ट करते हुए कहा कि मैं इस गठबंधन के खिलाफ हूं. अखिलेश ने हमारे नेताओं को टिकट नहीं दिया, अब वो क्या करेंगे. पांच साल के लिए मौका गंवा दिया.
गौरतलब है कि सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब आज रविवार को अखिलेश यादव व राहुल गांधी ने साझा प्रेस कॉफ्रेन्स व रोड शो किया था. बताया जा रहा है कि प्रेस कॉफ्रेन्स के दौरान अखिलेश थोड़े असहज नजर आ रहे थे. पत्रकारों के तीखे सवालों का जवाब देने में अखिलेश बचते नजर आये.

loading…


Share This.

Related posts