गोरक्षनाथ मंदिर में लगा लाखों श्रद्धालुओं का तांता,चढ़ रही खिचड़ी - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

गोरक्षनाथ मंदिर में लगा लाखों श्रद्धालुओं का तांता,चढ़ रही खिचड़ी

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack




गोरखपुर .मकर संक्रांति के मौके पर नाथ संप्रदाय के गुरु गोरखनाथ को पहली खिचड़ी नेपाल नरेश की ओर से चढ़ी उसके उपरान्त गोरक्षपीठाधीश्वर  सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने खिचड़ी चढ़ाई.

गोरक्षनाथ मंदिर में सुबह से ही लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के लिए पहुंचने लगी थी पूरा गोरखपुर सहर बाबा गोरक्षनाथ के जयकारे से गुज रहा है.

खिचड़ी के मौके पर महंत योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्ममुहूर्त की पहली घड़ी में बाबा की विशेष पूजा की. नेपाल के शाही राजपरिवार के पुरोहित वहां से खिचड़ी और रोट लेकर सबसे पहले मंदिर पहुंचे थे. लोगों ने गुरु गोरक्षनाथ की जय, सनातन हिंदू धर्म की जय, गौमाता की जय, काशी विश्वनाथ की जयआदि जयकारों से पूजा-अर्चना की.

गोरक्षनाथ मंदिर के कपाट से लेकर तकरीबन दो  किमी दूर तक श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. जिसके कारण प्रशासन ने गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग पर आवागमन डायवर्ट कर दिया गया है. लोगों की मदद के लिए मंदिर के स्वयंसेवक और भारी मात्रा में पुलिस-प्रशासन लगा हुआ है.सुरक्षा के मद्देनजर जगह- जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है.


Share This.

Related posts