घोटालेबाज अफसरों की फाइलों को फाड़ने में जुटे कर्मचारी - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

घोटालेबाज अफसरों की फाइलों को फाड़ने में जुटे कर्मचारी

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ .उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ योगी की सरकार बनते ही सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया है. यही वजह है कि शनिवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद मुख्यमंत्री सचिवालय के एनेक्सी के गोपन विभाग में फाइलों को फाड़ा जा रहा बताया जाता है.

सचिवालय के एनेक्सी के गोपन विभाग में फाइलें फाड़े जाने के पीछे आशंका जताई जा रही है कि इनमें ऐसी फाइलें भी शामिल हो सकती हैं जिनसे अखिलेश सरकार के कामकाज में धांधली का खुलासा हो सकता था.

मुख्यमंत्री सचिवालय में पुरानी फाइलें क्यों फाड़ी जा रही हैं, इस विषय में वहां मौजूद एक कर्मचारी से पूछने पर भी वह इसका कोई जवाब नहीं दे पाया, लेकिन सवाल यह उठता है कि अखिर ये फाइलें कौन सी थीं और इन फाइलों को फाड़ने के पीछे क्या मकसद है.

सनद रहे उत्तर प्रदेश में योगी सरकार शपथ ग्रहण के बाद से एक्शन में दिख रही है. जहां इस सरकार ने 100 घंटों के दौरान कई बड़े फैसले ले लिए हैं. वहीं प्रदेश में विकास और कानून-व्यवस्था सुधारने के अपने वादे पर काम करती दिख रही है. योगी सरकार के अहम फैसलों की बात करें तो मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा और अवैध कत्लखानों पर कार्रवाई ने इस सरकार को चर्चा में ला दिया है.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts