चित्रकूट : पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फसाने या हत्या की हो रही साजिस - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

चित्रकूट : पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फसाने या हत्या की हो रही साजिस

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

चित्रकूट : स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाओं एवं उपकरणों की खरीद- फरोख्त में हुए घोटालों एवं सरकारी भवनों की रंगाई-पोताई के नाम पर जौनपुर के ठेकेदारों के साथ मिलकर किए गए लाखो के बंदरबाट का खुलासा करने एवं आरटीआई मांगने से बौखलाये सीएमओ डॉ रामजी पांडेय द्वारा भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले पत्रकार रतन पटेल को पैसो और सत्त्तापक्ष के कुछ दबंग नेताओ के साथ मिलकर फर्जी मामले में फ़साने एवं हत्या की साजिश रची जा रही है.


पत्रकार के अनुसार जिले में सीएमओ डॉ रामजी पांडेय द्वारा रेट कांटेक्ट एवं अस्पतालों के मांग पत्र में शामिल जीवन रक्षक दवाओं की बजाय भारी कमीशन वाली गैर उपयोगी दवाओं की खरीद फरोख्त की गई है.इसके अलावा जौनपुर,झूसी और सहारनपुर के फर्जी पंचायत उद्योगों के माध्यम से अस्पतालों में वार्षिक मरम्मत एवं रंगाई पोताई के नाम पर आने वाले लाखों के बजट का बंदरबाट किया गया है.उपरोक्त मामलो की शिकायत बीते दिनों चित्रकूट दौरे पर आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ महेंद्र सिंह से करने से बौखलाये भ्रस्ट सीएमओ डॉ रामजी पांडेय सत्ता पक्ष के नेताओ का संरक्षण पाकर पत्रकार रतन पटेल को फर्जी मामलो में फ़साने के साथ साथ हत्या की साजिश रच रहा है .


पत्रकार रतन ने उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में बताया है कि जिला अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर डॉ श्वेता मिश्रा को अपर चिकित्सा निदेशक बाँदा द्वारा अधिकारों का उलंघन करते हुए जिला अस्पताल से हटाकर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भौंरी में स्थानांतरण किये जाने का समाचार प्रसारित किया गया था.जिससे बौखलाई महिला चिकित्सक ने सीएमओ के इशारे पर हमें फर्जी मामले में फ़साने के मकसद से जिलाधिकारी और पुलिस को एक तहरीर दिया है .

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack
भ्रस्टाचार की काली गंगा में डूब चूका सीएमओ डॉ रामजी पांडेय फर्जी मामले में फंसाने के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रलोभन और दबाव देकर उनका प्रयोग कर रहा है.चर्चा है कि इस बार भ्रस्ट्राचार को बेनकाब करने के कारण हमें फ़साने के लिए जिले में तैनात महिला चिकित्सक को हथियार बनाया गया है .अधीक्षक को एक झूठी तहरीर देकर फर्जी मुकदमाँ दर्ज करने का अनुरोध किया है . उक्त तहरीर में जिला अस्पताल की महिला डॉक्टर ने 5 हजार रूपये प्रतिमाह फिरौती मांगने ऑर जिला अस्पताल में उनके चेम्बर के सामने घंटो बैठकर उनको गलत निगाहों से देखने का आरोप लगाया है जबकि सर्वविदित है कि जिला अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है,जिससे यह जरूर जगजाहिर हो जायेगा की पत्रकार रतन पटेल उक्त महिला चिकत्सक के कमरे में कब गया और कितनी बार उनके चैम्बर के सामने बैठ कर उनकी निगरानी करता था .



फिरहाल बताया जा रहा है कि पत्रकार रतन पटेल को सीएमओ के कुकर्मो पर पर्दा डालने के के उद्देश्य से फ़साने की साजिस की जा रही है ,इस मुद्दे पर जनपद के पत्रकारों में आक्रोश पनप रहा है .
इस सन्दर्भ में मुख्य चिकित्साधिकारी ने दूरभाष पर बताया कि इस सन्दर्भ में हमारा कुछ लेना देना नहीं है ,डॉ स्वेता मिश्रा का व्यग्तिगत मामला है .

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts