जब रो पड़े सपा के थिंक टैंक रामगोपाल - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

जब रो पड़े सपा के थिंक टैंक रामगोपाल

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ . समाजवादी पार्टी एव परिवार में आंतरिक गुटबाजी की आग अभी सुलग रही है. सपा से निष्कासित पार्टी के थिंक टैंक सांसद रामगोपाल यादव ने कहा की सपा में मनमाने ढंग से टिकट वितरण हो रहा है. उन्होने कहा की सभी निष्कासित नेताओ की वापसी हो.टिकट वितरण में मुख्यमंत्री अखिलेश की सहमति हो. नेता जी मुलायम सिंह यह घोषित करें कि चुनाव अखिलेश यादव के अगुवाई में लड़ा जायेगा.

उक्त बाते प्रेस वार्ता की संबोधित करते हुए रामगोपाल ने कहा कि पार्टी को खड़ा करने में मेरा योगदान है  अपने योगदान को उन्होंने बिस्तृत रूप से बताया . आज पार्टी के कार्यकर्ता अखिलेश यादव के साथ खड़े है .उन्होने पार्टी का अधिवेशन बुलाने कि माँग की.बोले संसदीय दल के नेता पद से हटाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. नेता जी को लोग गलत राय दे रहे हैं. वे मन से काम करते हैं तो उनसे शानदार नेता देश में नहीं है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ईमानदार व्यक्ति पर नोट बदलाव के निर्णय से आम जनता परेशान है.अपने पैसे के लिये देश के आदमी को भिखारी बना दिया. नेता जी जब उन्हे बुलायेंगे तभी जायेंगे अपनी तरफ़ से कोई बात नहीं करेंगे. रामगोपाल जल्द ही एक किताब लिखेंगे जिसमें सारी बातें सामने लायेंगे.प्रेस वार्ता के दौरान राम गोपाल भाऊक होकर कई बार रो पड़े .

Share This.

Related posts