जौनपुर : सख्त तेवर में बसपा विधायक सुषमा पटेल - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

जौनपुर : सख्त तेवर में बसपा विधायक सुषमा पटेल

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

जौनपुर .जौनपुर के ही मुंगरा बादशाहपुर से बसपा कि विधायक सुषमा पटेल इन दिनों चर्चा में है ,क्षेत्र की जनता से सलाह मशाविरा कर सरकारी विभागों द्वरा जनता को सरकारी सुबिधाओ से बंचित रखने व सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था शुलभ न होने को लेकर भ्रस्ट व कामचोर अधिकारियो कर्मचारियों के दफ्तरों में छापा मार कर उन्हें बेनकाब कर रही है .विधायक कि इस आकस्मिक छापा मार तरीके को लेकर अधिकारी आतंकित है .


अस्पताल में लोगो से मिलती विधायक
अस्पताल में लोगो से मिलती विधायक

विधायक सुषमा पटेल प्रतिदिन क्षेत्र के नागरिको कि समस्यायो के निदान हेतु अपने घर पर ही सुबह सुबह जनता दरबार लगा देती है ,कल ही क्षेत्र वासियों कि शिकायत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया.सुबह 11 बजे तक अधीक्षक डा.आर.एस.दुबे केंद्र पर उपस्थित नहीं थे.विधायक ने स्थानीय निवासियों एवं अस्पताल आए मरीजो से जानकारी किया तो पता चला कि सरकार से जनता कि सेवा हेतु मोटी पगार लेने वाला अधीक्षक डा.आर.एस.दुबे अक्सर अस्पताल नहीं आता बल्कि घर पर ही निजी प्रैक्टिस करते है.विधायक के निरिक्षण के दौरान दो चिकित्सक उपस्थित थे. केंद्र पर आए मरीजो ने दवाये बाहर से लिखने की बात विधायक को बतायी.केंद्र पर एंटीवेनम सहित जरुरी टीके उपलब्ध नहीं थे.मरीजो के लिए पानी पीने तक की व्यवस्था नहीं थी.

पानी के टंकी कि सफाई का जायजा लेते हुए
पानी के टंकी कि सफाई का जायजा लेते हुए

इस सब अव्यवस्थाओ व केंद्र अधीक्षक कि गैरहाजरी को लेकर जनता के बीच ही विधायक ने जिलाधिकारी को मोबाइल से सारी स्थितियों से अवगत कराया .अस्पताल परिसर में मौजूद नागरिको से विधायक ने कहा कि शीघ्र ही केंद्र पर सुबिधाये सुचारू रूप से मिलने लगेगी ,इस हेतु मै स्वास्थ्य मंत्री से कार्यवाही का अनुरोध करुँगी .किसी गरीब व्यक्ति के स्वास्थ्य व जीवन से खिलवाड़ करने वालो के लिए कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए इसके सुधार हेतु सदन में मै इस प्रश्न को उठाऊगी .


(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts