डायल १०० पर तैनात खाकी वर्दी के लुटेरो ने व्यापारी को लूटा - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

डायल १०० पर तैनात खाकी वर्दी के लुटेरो ने व्यापारी को लूटा

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack





लखनऊ. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाली उत्तर –प्रदेश पुलिस जब खुद डकैत बन जाय तो प्रदेश की जनता की रक्षा की जिम्मेदारी किसके कंधो पर होगी .मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट यूपी डायल 100 की शुरूवात कर यह दावा किया था की इस सेवा से प्रदेश की जनता को त्वरित सुरक्षा उपलब्ध होगी,किन्तु उक्त सेवा सुरक्षा देने में तो नाकाम रही पर लूटने में डकैतों को भी मात दे दिया.


आगरा में यूपी डायल 100 के 3 खाकी वर्दी के लुटेरो ने एक किराना कारोबारी से सवा 4 लाख रुपए लूट लिए और जबान खोलने पर उसे जेल भेजने की धमकी दी. खाकी वर्दी के हाथो लुटने वाले किराना कारोबारी मथुरा के बल्देसव निवासी नागेश कुमार हैं. वह अपने दोस्त बॉबी शर्मा के साथ 17 दिसंबर को आगरा आए थे.दोपहर को पचकुइयां चौराहे पर खड़ी यूपी डायल 100 गाड़ी ने उन्हेंल रोक लिया. इसमें सवार जनता के रक्षक से भक्षक बने लुटेर ने नागेश और बॉबी की तलाशी ली .जेब से सवा 4 लाख रुपए मिले सिपाहियों ने धमकाकर सारे रुपए ले लिए.लुट का शिकार हुए नागेश ने अपने परिचित सिपाही को यह सूचना दी.जो विभव नगर पुलिस चौकी पर तैनात है.परिचित सिपाही के पहुंचने पर डायल 100 के सिपाहियों ने रुपए लेने की घटना से इनकार कर दिया.तब कारोबारी और परिचित सिपाहियों ने कहा कि वे अधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे और मुकदमा करवाएंगे.तब डायल 100 के सिपाहियों ने 2 लाख रुपए वापस कर दिए. इसके बाद सि‍पाहियों ने कहा कि बाकी रुपए नहीं लौटाएंगे. बुधवार की देर शाम को कारोबारी ने एसएसपी प्रीतिंदर सिंह को यह सूचना दी.इसके बाद पुलिस ने कारोबारी से मामले की जांच के लिए संपर्क किया है.आगरा पुलिस ने कारोबारी को आगरा बुलाया और उससे मुकदमा दर्ज करवाने को कहा है.
इस मामले में आगरा के एसएसपी ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी है. इस मामले में जांच का आदेश दिया गया है.

Share This.

Related posts