डायल 100 पुलिस के खौफ से गोंडा में एक व्यक्ति की मौत - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

डायल 100 पुलिस के खौफ से गोंडा में एक व्यक्ति की मौत

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

बलरामपुर.यूपी के बलरामपुर में डायल 100 पुलिस के खौफ से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस घटना के बाद से लोगो में काफी आक्रोश है. मृतक के परिजनो ने पुलिस के खिलाफ तहरीर दी है.

उक्त मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के निबकौनी मोहल्ले का है.घटना के अनुसार मृतक गुलाम हुसैन के बेटे चाँदबाबू से कुछ लोगो की मामूली कहा सुनी हो गयी थी जिस पर कुछ लोगो ने डायल 100 को फोन किया. चाँद बाबू की तलाश में पुलिस की टीम उसके घर पहुँची और चाँदबाबू को न पाकर हार्ट पेशेंट उनके पिता गुलाम हुसैन को जबरन गाडी में बैठाकर थाने ले जाने लगी. परिजनो के यह बताने के बावजूद कि गुलाम हुसैन हार्ट के मरीज है उनको गाली देते हुये जबरन ले जाने लगे.िससे गुलाम हुसैन को दिल का दौरा पड गया. गुलाम हुसैन की तबियत बिगडते देख उन्हे जमीन पर ही छोड़ पुलिस के लोग वहाँ से रफूचक्कर हो गये. परिजन गुलाम हुसैन को लेकर जिला चिकित्सालय पहुँचे जहाँ डाक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से लोगो में आक्रोश फैल गया है और पुलिस के खिलाफ केस दर्ज करने की माँग कर रहे है. परिजनो ने पुलिस के खिलाफ केस दर्ज करने के लिये कोतवाली नगर में तहरीर भी दी है. इस मामले में अभी पुलिस के आलाधिकारी कुछ बोलने से बच रहे .

loading…


Share This.

Related posts