डेंगू ने ले ली पहली इंटरनेशनल वुमन फुटबॉलर पूनम चौहान की जान - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

डेंगू ने ले ली पहली इंटरनेशनल वुमन फुटबॉलर पूनम चौहान की जान

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

वाराणसी|उत्तर प्रदेश  की पहली इंटरनेशनल वुमन फुटबॉलर पूनम चौहान की डेंगू से मौत हो गई है। उन्हें 7 दिनों से तेज बुखार था। हालत बिगड़ती जाने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार रात करीब नौ बजे पूनम ने आखिरी सांस ली।

पूनम के कोच मुश्ताक अली ने उन्हें नेशनल टीम का बेस्ट स्ट्राइकर बताया है। पूनम नेशनल टीम में जगह बनाने वाली यूपी की पहली महिला फुटबॉलर थीं। 2010 इंडियन वुमन टीम ने साऊथ एशियन गेम (सैग) में गोल्ड मेडल जीता था। इस इवेंट में चौहान ने बेहतरीन खेल दिखाया था।पूनम पिछले कुछ समय से शिवपुर में पिता के साथ स्टेशनरी की दुकान चला रही थीं। जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में फुटबॉल मैच खेला जाना था। पूनम टीम के साथ इसकी तैयारी में जुटी हुई थीं।सूत्रों के मुताबिक, इसी दौरान उन्हें मच्छरों के काटने से डेंगू हुआ।

Share This.

Related posts