...तब भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने उठाए थे ईवीएम पर सवाल - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

…तब भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने उठाए थे ईवीएम पर सवाल

लखनऊ। आज यूपी सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ रहे हैं। शुरूआती रुझानों मे ही भाजपा भारी बहुमत के साथ जीतती नजर आ रही है। ऐसे में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ करने को लेकर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं।

साल 2009 की बात है तब अक्टूबर के महीने में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही तीन और राज्यों का विधानसभा का चुनाव होना था। केंद्र में कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता और बड़े राजनीतिक शख्स माने जाने वाले लाल कृष्ण आडवाणी ने इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठाकर देश के राजनीतिक हलकों में तूफान मचा दिया था।

दरअसल, भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने ईवीएम मशीनों की विश्वसनीयता पर सवाल उठा दिया था। आडवाणी ने कहा था कि ईवीएम मशीनों की विश्वसनीयता नहीं है इसलिए बैलेट पेपरों से चुनाव कराए जाने चाहिए। यह पहली बार था जब किसी बड़ी पार्टी के बड़े नेता ने ईवीएम मशीनों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे। हालांकि, तत्कालीन चुनाव आयोग अध्यक्ष एस. वाई. कुरैशी ने उनकी बात को नकार दिया था।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts