तीन तलाक : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का साथ मतलब शैतान का साथ -RSS - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

तीन तलाक : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का साथ मतलब शैतान का साथ -RSS

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

नई दिल्ली. रास्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को गैर इस्लामिक और गैरकानूनी बताते हुए कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पर इस संस्था का साथ देना शैतान का साथ देने जैसा ही है.

एनकाउंटर न किया होता, तो आज जिंदा न होते PMमोदी -डीजी बंजारा
 
मीडिया की खबरों के मुताबिक इंद्रेश कुमार ने कहा कुरान शरीफ में तीन तलाक और हलाला का जिक्र नहीं है. मुस्लिमों की पवित्र किताब में इसकी मंजूरी नहीं दी गई है. यह मानवता और महिलाओं पर सबसे बुरा अत्याचार है.

पाकिस्तान में सीट मांगो ,बुजुर्ग मुस्लिम के साथ युवाओ का मेट्रो में बर्ताव

आरएसएस से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने आगे कहा कि इस्लामी सिद्धांत के अनुसार ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड एक कानूनी संस्थान नहीं है और वह देश में मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. बोर्ड का कोई इस्लामी, संवैधानिक या कानूनी दर्जा नहीं है और किसी भी मुद्दे खासतौर से तीन तलाक पर इसके साथ खड़ा होना शैतान का साथ देने जैसा ही है.

सहारनपुर : बच्चों की आंखों में दिखा खौफ कभी भूल नहीं सकती- SSP की पत्नी

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts