दिल्ली के उपराज्यपाल नजीबजंग का इस्तीफा, अनिल बैजल हो सकते है उपराज्यपाल - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीबजंग का इस्तीफा, अनिल बैजल हो सकते है उपराज्यपाल

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack





नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नजीब जंग 9 जुलाई 2013 को दिल्ली के उपराज्यपाल नियुक्त हुए थे . नजीब जंग ने अपना इस्तीफा केंद्र सरकार को भेज दिया है. उपराज्यपाल नजीबजंग के इस्तीफ को लेकर उपराज्यपाल कार्यालय ने बयान जारी कर दिया है. चर्चा है कि नजीब फिर से शिक्षा के क्षेत्र में वापस लौटेंगे. उपराज्यपाल बनने से पहले नजीब जंग जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कुलपति थे. नजीब ने अपने पद से इस्तीफा देने का बाद सबसे पहले दिल्ली की जनता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया है. हालांकि नजीब जंग के इस्तीफे की असली वजह से बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है.इस बीच कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई तो वजह होगी जिस कारण नजीबजंग को इस्तीफा देना पड़ा. राजनैतिक गलियारे में यह ख़बर तैर रही है कि अनिल बैजल दिल्ली के नए उपराज्यपाल बनाये जा सकते है.अनिल बैजल पूर्व गृह सचिव होने के साथ ही भाजपा के करीबी माने जाते है.



Share This.

Related posts