देवी कलावती पॉलीक्लीनिक में लगा निःशुल्क जाँच शिविर - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

देवी कलावती पॉलीक्लीनिक में लगा निःशुल्क जाँच शिविर

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ .लखनऊ के इंदिरानगर लक्ष्मणपूरी कालोनी स्थित देवी कलावती पॉलीक्लीनिक पर क्लीनिक के स्वामी डॉक्टर इद्रेश्वर वर्मा ने अपने नेतृत्व में ख़ास कर उन ग़रीबों के लिए आज एक निःशुल्क चिकित्सा जाँच एव परामर्श शिविर लगाया जो पैसे के अभाव में अपने हड्डी सम्बंधी जाँच और दवाए नहीं करा पाते.

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में हज़ारों ग़रीब परिवार के साथ ही शहर के गणमान्य नागरिकों का निःशुल्क ईलाज एव जाँच डॉक्टर इद्रेश्वर वर्मा,डॉक्टर ज्योति वर्मा,डॉक्टर विजयश्री वर्मा,डॉक्टर लावण्या वर्मा,डॉक्टर शान्तनु अवस्थी ,डॉक्टर नेहा अवस्थी की टीम द्वारा किया गया.

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

इस शिविर हड्डियों के कैलशियम की जाँच,ख़ून की कमी की जाँच,दिल के धड़कन की जाँच समेत अन्य प्रकार के बीमारियों का ईलाज किया गया.

इस शिविर में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री विधायक राम कुमार वर्मा ,भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश चंद्र श्रीवास्तव ,पूर्व अध्यक्ष ज़िला पंचायत लखीमपुर श्रीमती राजेश्वरी देवी ,समाजसेवी अरुण सचान,कृषि विभाग के पूर्व डिप्टी ड़ाईरेक्टर आर एस वर्मा, कुर्मी महासभा लखनऊ अध्यक्ष डीएम कटियार ,समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव अरुण पटेल ,पत्रकार अभिषेक चौधरी ,उत्तर प्रदेश सचिवालय के समीक्षा अधिकारी रमेश कुमार वर्मा ,दिनेश चन्द्र वर्मा ,नन्द लाल जायसवाल ,सुनील वर्मा तमाम प्रसासनिक अधिकारी ,बिभिन्न राजनैतिक दलों के नेता समेत क्षेत्र के अन्य नागरिक मौजूद रहे.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts