नोटबंदी का विरोध आज संसद से सड़क पर - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

नोटबंदी का विरोध आज संसद से सड़क पर

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

नईदिल्ली .भारत में नोटबंदी का विरोध आज संसद के गलियारों से निकलकर देश की सड़कों पर दिखेगा . पुराने नोटों रोक लग  जाने के बाद से लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनज़र बड़े विपक्षी दल आज सड़कों पर निकल कर सरकार को घेरेंगे. ममता बैनर्जी आज बंगाल में विरोध में सड़कों पर उतरेंगी तो आम आदमी पार्टी दिल्ली में सेंट्रल पार्क में विरोध प्रदर्शन करेगी.

फिरहाल बिपक्ष की भारत बंदी से  बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यू ने  किनारा कस लिया है विरोध. लेफ्‌ट ने कुछ राज्यों में बंद बुलाया है लेकिन कांग्रेस से लेकर तृणमूल कांग्रेस, बीएसपी, जेडीयू समेत ज़्यादातर विपक्षी दल बंद का हिस्सा नहीं है. लेकिन विरोध नोटबंदी के ख़िलाफ़ के ख़िलाफ़ कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आद देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगी.

लखनऊ के ब्यापारी नेतावो ने बिपक्ष के इस बंदी का बिरोध किया है ,आज देखना यह होगा की बिपक्ष की भारत बंदी कहा तक सफल होती है .

Share This.

Related posts