नोटबंदी के कारण प्रदेश में अब तक 28 लोगो की मौत हो चुकी है –शिवपाल - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

नोटबंदी के कारण प्रदेश में अब तक 28 लोगो की मौत हो चुकी है –शिवपाल

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ.नोटबंदी संकट के चलते उत्तर प्रदेश में अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है . बैंक और एटीम में उसी तरह लाइनें लगीं हैं. नोटबंदी के कारण जनता के पास पैसा नहीं है कुछ लोगो के घर में चूल्हे तक नहीं जल रहे है .यह सिलसिला लगातार जारी है.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने उक्त जानकारी देते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता के बारे में सोचने की जरुरत है नोट पर प्रतिबंध से जनता परेशान है. मोदी के फैसले से सारा देश परेशान है. सहकारी बैंकों में एक हजार और पांच सौ का नोट लेना बंद करना भेदभाव पूर्ण फैसला है.गरीब व्यापारी सबसे अधिक समस्या से जूझ रहा है. किसानों का बुरा हाल है और बेरोजगारी बढ़ रही है. 50 दिनों में तो परेशान जनता भुखमरी का शिकार होने लगेगी. गरीबों को कोई समस्या न हो इसकी व्यवस्था करके ही उन्हें इसका फैसला लेना चाहिए था.
उन्होंने कहा कि मोदी का फैसला देश की जनता का अपमान है. लोग सुबह से घंटों लाइन में भूखे प्यासे खड़े हो रहे हैं, कामकाज सब बंद है. सरकार को पहले से करेंसी का इंतजाम करना चाहिए था.

Share This.

Related posts