पत्रकारों ने डीएम बस्ती को ज्ञापन दिया,कानपुर में पत्रकार पर लाठी चार्ज - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

पत्रकारों ने डीएम बस्ती को ज्ञापन दिया,कानपुर में पत्रकार पर लाठी चार्ज

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

बस्ती.उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन बस्ती के तत्वाधान मे एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी बस्ती श्री प्रभु नारायण सिंह से मिलकर पत्रकार जगत कि समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.
यूनियन के जिलाध्यक्ष पंकज सोनी ने बताया कि उक्त ज्ञापन मे वर्तमान विधानसभा चुनाव मे मतदान एवं मतगणना हेतु तथा भ्रमण हेतु वाहन पास समय से उपलब्ध कराने ,सरकारी आयोजनों मे पत्रकारों को आमंत्रण पत्र व सूचना समय से उपलब्ध कराना सरकारी विभागों द्वारा समय समय पर जारी होने वाले विज्ञप्ति व सूचनायें उपलब्ध कराने ,तथा सरकारी अस्पतालों  मे पत्रकारों को मिलने वाले चिकित्सा सुविधाएँ एवं पत्रकार उत्पीड़न कि घटनाओं का त्वरित निराकरण तथा फर्जी लिखे प्रेस वाहन कि जाँच आदि से सम्बन्धित विषय रहा।जिलाधिकारी महोदय ने गम्भीरता पूर्वक विचार कर उचित कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभागों को लिखा .

ज्ञापन देने वालो मे पुनीत ओझा इमरान अली अमितसिंह पारस नाथ मौर्य अमृतलाल बबुँदर यादव राजेश पांडे नरेंद्र पंडित श्री जयंत मिश्रा विनोद उपाध्याय रजनीश अनुज प्रताप सिंह जगबीर सिंह देवेंद्र पांडे रहमान अली संजय राय कमलेश सिंह मेहताब वशिष्ठ पांडे संदीप शुक्ल अशोक श्रीवास्तव चंद्र भूषन श्री विश्राम प्रसाद राहिल खाँ शाने रिजवी स्कंद शुक्ल जयप्रकाशउपाध्याय मजहर आजाद लक्चमी पांडे दिनेश मिश्र राजेंद्र उपाध्याय सहित कई पत्रकार शामिल रहे.

वही कानपुर में कार पार्किंग की मामूली सी बात पर पत्रकारों पर बेलगाम पुलिस ने वर्दी के नशे में लाठीचार्ज कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर शहर के परेड चौराहे पर कार पार्किंग की मामूली बात पर वर्दी के नशे में धुत सिपाहीयों ने लाठी चार्ज कर दिया ,दो –तीन पत्रकारों को चोटे भी लगी.पत्रकारों के ऊपर हुए बेवजह लाठी चार्ज के बिरोध में पत्रकारों ने दोषी पुलिसकर्मीयो के खिलाफ तहरीर दी ,घटना की जानकारी पर  बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना में शामिल सिपाहियों  कौशलेन्द्र और मनोज को निलम्बित कर दिया है .

loading…


Share This.

Related posts