परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का कालाधन सफ़ेद ,सीबीआई से जाच की माग - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का कालाधन सफ़ेद ,सीबीआई से जाच की माग

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ . परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद विभाग के क्षेत्रीय प्रबन्धकों पर दबाव बनाकर अपने पास जमा 500-1000 के रुपये से छोटे रुपये 50 और 100 के नोटों से बदलवा लिए हैं.इससे उनका सारा काला धन सफेद हो गया है.

आप पार्टी के प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने मांग की है कि पीएम अगर यदि काले धन पर रोक लगाना चाहते हैं, तो वह तत्काल यूपी के परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की सीबीआई से गिरफ्तारी करवा कर उनके खिलाफ आयकर जांच शुरू करवाएं.

एक पत्रकारवार्ता  में माहेश्वरी ने कहा कि उन्हें खबर मिली है कि यूपी परिवहन विभाग के पास यात्रियों के टिकट के रूप में वसूला गया करीब 10 करोड़ रुपया रोज जमा होता है। माहेश्वरी ने कहा कि उनकी पार्टी ब्लैक मनी पर चोट पहुंचाने के इरादे से किए गए प्रधानमंत्री के इस फैसले का स्वागत करती है, पर परिवहन विभाग के आईसीआईसीआई बैंक में जमा होने वाले कलेक्शन की डिटेल सार्वजनिक होनी चाहिए.

Share This.

Related posts