पशु विक्रेता को बनाया पशु तस्कर, थानाध्यक्ष नपे - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

पशु विक्रेता को बनाया पशु तस्कर, थानाध्यक्ष नपे

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

आजमगढ़। पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार किस हद तक जड़े जमा चुका है, इसकी बानगी तब देखने को मिली जब पुलिस ने एक पशु विक्रेता के पशु तस्कर घोषित कर उससे अवैध वसूली की। वहीं जब पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करने पर इसकी जांच करायी गई तो थानाध्यक्ष पर आरोप साबित हुए और उन्हें निलंबित कर दिया गया।

मामला आजगढ़ के कन्धरापुर थाने का है, जहां मऊ के एक व्यक्ति को पुलिस ने पशु तस्कर बनाकर उससे 40 हजार रुपए ऐंठ लिए। बता दें कि पीड़ित व्यक्ति फैजाबाद के एक पशु मेले में अपनी भैंसे बेचकर लौट रहा था। वहीं कन्धरापुर पुलिस ने उसे बाकी बची दो भैंसों के साथ गिरफ्तार कर उसे पशु तस्कर घोषित कर दिया। वहीं पीड़ित ने घटना की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की तो जांच में थानाध्यक्ष आरोपी पाए गए।

इसके बाद पुलिस ने पीड़ित का पूरा पैसा वापस कराते हुए आरोपी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts